नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज समाप्त हो गई है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछली तीन मौद्रिक समीक्षा बैठकों में एमपीसी ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 में नीतिगत दरों संशोधन किया था आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।
यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है। दास ने आगे कहा कि रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। इसके साथ ही बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। यह 4.25 फीसदी पर है। मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी रेट भी 4.25 फीसदी पर है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी में 10.5 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है। बजट में यह 11 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया था।
ENGLISH
New Delhi: The Reserve Bank of India’s monetary policy committee meeting ends today. The central bank governor, Shaktikanta Das, is announcing the decisions taken by the committee in a press conference. The MPC has not changed interest rates in the last three monetary review meetings. The Reserve Bank had last revised the policy rates on 22 May 2020, RBI has not made any change in the repo rate. It remains at four per cent. The MPC has unanimously taken this decision. That is, customers have not got new relief on EMI or loan interest rates. Das further said that the reverse repo rate has also been kept constant at 3.35 per cent. With this, it has been decided not to change the bank rate. It stands at 4.25 percent. The marginal standing facility rate is also at 4.25 per cent. Along with this, the central bank has kept the monetary stance ‘liberal’. The Reserve Bank of India has projected a 10.5 per cent increase in the country’s GDP in the next financial year 2021-22. In the budget it was estimated to be 11 per cent.