नई दिल्ली: किसान आंदोलन आज 73 वें दिन पर देशभर में आज किसानों ने चक्का जाम किया हुआ था। इसी कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों में शंतिपूर्वण यह चक्का जाम हुआ है। और सरकार से तीन कानूनों को वापिस लेने की मांग उठ रही है। दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक शांतिपूर्वक जारी रहा। चक्का जाम के समापन के बाद भाकियू नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को 2 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा तबतक सरकार कृषि कानून को वापस करें।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूर तक यदि सरकार हमारी बात नहीं मानी तो यह आंदोलन देशभर में जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये वे देश भर में भ्रमण करेंगे। सभी राज्यों का दौरा करके किसानों की समस्याओं को रखेंगे। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यदि सरकार बातचीत के लिये बुलाएगी तो वे चर्चा के लिये भी तैयार है। उन्होंने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार यदि नोटिस भेजकर हम किसानों को डराना चाहती है तो यह नहीं चलेगा।