नई दिल्ली: देश के पीएम मोदी हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपावली का पर्व देश के सैनिकों के साथ मनाएंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों के साथ दीवाली मनाने जाएंगे। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में जैसलमेर के बॉर्डर पर पहुंचने वाले हैं। उनके साथ बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना भी मौजूद रहेंगे।
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत तथा आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी इस दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के साथ जैसलमेर के बॉर्डर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी साल 2014 में पहली बार देश का कार्यभार संभालने के बाद से हर साल जवानों के साल दीवाली मनाने जाते रहे हैं। वह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर में सैनिकों के साथ दी पावली मनाते रहे हैं।