नई दिल्ली: देश में लगातार आम जनता पर महंगाई की मार जारी है। देश में लगातार 12वें दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। और कांग्रेस आज हिमाचल को बढ़ती महंगाई को लेकर डीसी कार्यालयों के बाहर विरोध करने उत्तने जा रहा है।
Petrol and diesel prices in Delhi stand at Rs 90.58 per litre (increase by 39 paise) and Rs 80.97 per litre (increase by 37 paise), respectively
(file photo) pic.twitter.com/qR1UfbABC8
— ANI (@ANI) February 20, 2021
- कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है।
- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर है।
- भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.16 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर है।