नई दिल्ली: देश में लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों पर बढ़ोतरी हुई है। जिससे एक बार फिर लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पावर पेट्रोल की कीमत 100.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.29 रुपये पर चला गया। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 79.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
Petrol and diesel prices in Delhi stand at Rs 89.29/litre (increase by 30 paise) and Rs 79.70/litre (increase by 35 paise), respectively
(file photo) pic.twitter.com/wx9VVx7ye3
Related Posts
— ANI (@ANI) February 16, 2021
मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 86.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यहां पेट्रोल की कीमत 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चेन्नई में पेट्रोल 91.48 रुपए और डीजल 84.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 90.54 रुपये और डीजल 83.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
महाराष्ट्र में कल रात खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों में टक्कर, 5 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कल रात खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Maharashtra: Five killed and at least five injured in a collision between multiple vehicles on Mumbai – Pune Expressway near Khopoli last night. The injured were taken to a hospital. pic.twitter.com/itblPUEE5X
— ANI (@ANI) February 16, 2021
देश में 24 घंटे में कोरोना के 9,121 नए केस आए सामने, 81 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,121 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,25,710 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,36,872 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,33,025 है।