पटना: बिहार को आज नई सरकार मिली हुई है। सरकार के मुखिया बने नीतीश कुमार ने आज शपथ ली है। एनडीए ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना लिया और आज सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने किया शपथ ग्रहण। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीट हासिल करने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को नेता चुना। आज राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो गई है। इस घड़ी के गवाह बने इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जो आज दिल्ली से पटना इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बनी एनडीए की सरकार में सीएम समेत कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ली है।
नीतीश ने 7वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, तेजस्वी ने बधाई देते हुए कसा तंज

16
Nov