नई दिल्ली: Night Curfew Timing In Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले काफी समय से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है । दिल्ली सरकार की ओर से आज रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लगा रहेगा । दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसके मुताबिक ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह का कोई भी रोक नहीं होगी।
जो भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहेंगे वह जा सकते हैं। उनको छूट दी जाएगी साथ ही राशन किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को भी छुट दी गई है। उनको ई-पास बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है इसके अलावा मीडिया को भी ई-पास के जरिए इजाजत दी जाएगी। आई कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छोड़ दी जाएगी
जरूरी सेवाओं में लगे सभी मैं लगे सरकारी अधिकारियों को भी छूट दी जाएगी यह कर्फ्यू दिल्ली सरकार ने रात को 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लगाया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले 3 हफ्तों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिस को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला सुनाया हुआ है।