नई दिल्ली : देवी देवताओं की कई सालों से भक्ति-भजन गाकर ईश्वर की उपासना करने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का आज निधन हो गया। वो 80 साल के थे। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कई दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो में चल रहा था।
Saddened to know of dehaant of Narendra Chanchal ji who made Mata Bhajan mainstream. The powerful voice could not be accepted in Bollywood though, for obvious reasons.
Om Shanti.
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) January 22, 2021
उन्होंने आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें कई बड़े मशहूर भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में काफी हिट गाने देने के लिए जाना जाता है। माता रानी के भजनों को खासकर उनके ही नाम से जाना जाता रहा है। उनके इस तरह से अचानक चले जाने से उनके प्रशंसक सदमे में हैं और उनको ट्विटर पर इस तरह से याद कर रहे हैं।