मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर आज सुबह यानि मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां पर एक यात्रियों से भरी बस नहर में जा गिरी है। बताया जा रहा है कि बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें अभी तक केवल पांच लोगों के शव बरामद किए गए है। वही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटन सीधी जिले के रामपुर के नैकिन इलाके सुबह सात बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस सीधी से सतना जा रही थी। नैकिन में यह पटना पुल के पास नहर में गिर गई। टीम रेस्क्यू आॅपरेशन में जुट गई है। क्रेन के अलावा अन्य मशीनरी भी बुलाई गई है। गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है।