नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को DCGI ने 3 जनवरी रविवार को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की जानकारी दी है।
New Delhi: The Health Ministry has said that the corona vaccine may rollout 10 days after approval. Explain that the Corona vaccine was approved by DCGI on Sunday, 3 January. In this context, the corona vaccination program may start in the country from 13 or 14 January. The Health Secretary has given information about this.