नई दिल्ली: भारत में कोरोना के बाद 2021 में कोरोना के एक नया रूप देखने को मिल रहा है। एक बार फिर भारत को इस कोरोना के नए स्ट्रेन ने दहशत में लाया है। भारत में तेज से पांव पसारता जा रहा है। शुक्रवार को नए स्ट्रेन से संक्रमण के 4 और नए मामले मिले हैं, जिससे देश में इस स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 29 पहुंच गई है। खास बात ये है कि मंगलवार तक यह संख्या सिर्फ छह थी। जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 29 नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। इन 29 में से सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले दिल्ली की लैब में पाए गए हैं।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए प्रकार के 4 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए प्रकार की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। सभी को आईसोलेशन में रखा गया है। इन 29 मामलों में से, 8 दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में दर्ज किया गया है, दो दिल्ली के सीएसआईआर इंस्टीट्यूट आॅफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में दर्ज किया गया है।
New Delhi: In 2021, a new form of Corona is being seen after the Corona in India. Once again, the new strain of this corona has brought India into panic. In India, it is spreading fast. On Friday, 4 more new infections have been reported from the new strain, bringing the total number of infections from this strain to 29 in the country. The special thing is that till Tuesday this number was only six. According to the information, a total of 107 samples have been reported so far, of which 29 have been infected with new strains.
Out of these 29, maximum 8 positive cases have been found in Delhi lab. The central government said on Friday that 4 new cases of new type of corona virus have been found in the country, raising the number of new types of corona found in Britain to 29. All are kept in Isolation. Of these 29 cases, 8 have been reported to the National Center for Disease Control in Delhi, two to the CSIR Institute of Genomics and Integrative Biology, Delhi.