उत्तर प्रदेश: नए साल के पहले दिन यूपी में कोहरे से कोहराम मच गया है और इसकी वजह से अलग-अलग स्थानों में सड़क हादसे पेश आए हैं जिनमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहली घटना कोहरे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के साथ एक कंटेनर और बस की टक्कर हो गई जहां पर 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कोहरे की वजह से कई वाहनों में टकराव हुआ है। जिनमें 9 लोगों की मौत बताई जा रही है वही आगरा के माइल स्टेशन 92 पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए साल के मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरा मचा हुआ है जिस कारण वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा सुबह 4:00 बजे के बाद अब तक पेश आए हुए हैं