पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा पर भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में Tweet करने वाली पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Environmental activist Greta Thunberg)के खिलाफ Delhi Police ने केस दर्ज किया है। उन पर किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ ट्वीट (Inflammatory tweet) करने का आरोप लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा के खिलाफ धारा 120B के तहत आपराधिक साजिश (Criminal conspiracy) और धारा 153A के तहत लोगों के बीच नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg)  दुनिया भर में अपने पर्यावरण प्रेम (Environmental love) के लिए मशहूर है। लेकिन भारत के किसान (Farmer) आंदोलन को समर्थन देने के बाद उनका दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है। ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े किए थे। ग्रेटा ने ट्वीट कर कहा था भारत सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने अपनी कार्य योजना से संबंधित एक दस्तावेज भी साझा किया, जो भारत विरोधी प्रोपेगेंडा मुहिम की हिस्सा है। इसकी काफी निंदा हुई थी।

Environmental activist Greta accused of making inflammatory tweets, Delhi Police registers FIR

Related Posts

Related Posts