Dog Breed Chippiparai: भारतीय नस्‍ल के ये डॉग ‘सूंघ’ लेंगे कोरोना संक्रमण, भारतीय सेना ने दी खास ट्रेनिंग

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के प्रशिक्षित कुत्तों (Trained dogs) ने वह कर दिखाया जो वैज्ञानिकों को भी हैरत में डालने वाला है। मेडिकल लैब (Medical lab) में रसायनिक परीक्षणों(Chemical tests)  से गुजरने के बाद जिस कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) की पहचान होती है उसे सेना के प्रशिक्षित कुत्तों (Trained dogs) ने चंद सेकंड में कर डाला। सोशल मीडिया (social media) पर भारतीय सेना का एक डेमो वीडियो (Demo video) तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो किसी इंसान का नही बल्कि यह वीडियो(Video)  है हमारे भारतीय सेना (Indian Army)  के द्वारा तैयार किये गए डॉग्स का। जो एक इस डेमो टेस्ट किया गया है। यह डेमो टेस्ट कोरोना वायरस के मरीजों को पहचान के लिए तैयार किये गये है। यह इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। कोरोना वायरल के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी जांच से लेकर बचाव और इलाज को लेकर कई तरह के शोध हो रहे हैं। इन शोधो के बीच सरकार को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। हाल ही में भारतीय सेनाओं ने इस खतरनाक वायरस का एक अनोखा निदान निकाल लिया है भारतीय सेना ने कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए अनोखे डॉग्स को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इन डॉग्स के पास इतनी क्षमता होगी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान कर सके।

Related Posts