देवभूमि हिमाचल की बेटी रुबीना दिलैक ने अपने नाम की बिग बॉस 14 की ट्रॉफी, सोशल मीडिया पर बन गई #Rubinadilaik ट्रेंड

पत्रिका न्यूज डेस्क मुबंई: Big boss season 14 का ग्रैंड फिनाले (Grand finale) बेहद ही शानदार रहा और सलमान खान (Salman Khan) के विजेता के नाम की घोषणा करने के साथ इस सीजन का भी अंत हो गया। राहुल वैद्य को कड़ी टक्कर देते हुए टीवी जगत (Tv world) की मशहूर बहू (Rubina Dilac) रुबीना दिलैक ने ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रुबीना के जीतने की चर्चा काफी पहले से हो रही थी ऐसे में उनके विजेता बनते ही सोशल मीडिया खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब (Rubina Dilac)  रुबीना के इस सीजन को जीतने के साथ ही बहुत से पूर्व प्रतियोगियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन जीत है। रुबिना ने गायक राहुल वैद्य (Singer Rahul Vaidya) को पछाड़कर ट्रॉफी जीती। ट्रॉफी के अलावा उन्हें इनाम के तौर पर 36 लाख रूपए भी मिले। स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे। दिलैक अपने अभिनेता-पति अभिनव शुक्ला (Actor-husband Abhinav Shukla) के साथ कार्यक्रम में दिखाए जाने वाले घर में गई थी। वह अक्टूबर में इस कार्यक्रम की शुरूआत से ही दर्शकों की पसंद रहीं। उन्होंने घर में हर मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज बुलंद की थी और खेल के दौरान उनकी पर्सनेलिटी को देखकर ही उन्हें शुरू से ही काफी दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था। वो किसी भी मुद्दे पर हिचकिचाए बिना अपनी बेबाक राय रखती थीं। यहां तक कि शुरूआती दौर में उन्होंने सलमान खान तक से पंगा ले लिया था।

Related Posts

कौन है रुबीना

रुबीना दिलैक (Rubina Dilac)  का जन्म 26 अगस्त को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला में हुआ था। उन्होंने शिमला पब्लिक स्कूल और सेंट बेडेस कॉलेज से पढ़ाई । उनके पिता एक लेखक हैं, जिन्होंने कई हिंदी किताबें लिखी हैं. शुरूआत में रुबीना ने बहुत से ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और साल 2006 में मिस शिमला का खिताब भी जीता था। साल 2008 में उन्होंने मिस नार्थ इंडिया पेजेंट को भी जीता था, जो चंडीगढ़ में आयोजित हुआ था।

Related Posts