नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,975 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 91,77,840 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
पिछले दिन की तुलना में कोरोनावायरस के मामले 13 फीसदी कम हैं। सोमवार को 44,059 मामले सामने आए थे जो मंगलवार को जारी आंकड़ों से 6,084 कम हैं। इसके साथ ही यह लगातार 17वां दिन है जब कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 50 हजार के नीचे है।