नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मामलों की संख्या बढ़कर 89 लाख 12 हजार 908 हो गई हैं। वहीं, एक दिन में 474 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 30 हजार 993 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में चार लाख 46 हजार 805 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, अबतक 83 लाख 35 हजार 110 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। कल 44 हजार 739 लोग ठीक होकर अपने घर गए।