नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर मनमानी और तानाशाही करते हुए दुनियां के मशहूर मीडिया समूह BBC पर अपने देश में पाबंदी लगा दी है। चीन ने ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी (British television channel BBC) वर्ल्ड न्यूज पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के (National Radio) राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन यानि NRTA ने इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए बताया कि बीबीसी ने कोरोना और शिनजियांग को लेकर गलत रिपोर्टिंग की है। चीनी अथारिटी ने बीबीसी (BBC by the Authority) पर प्रतिबंध लगाने से पहले कहा कि बीबीसी ने खबरों (BBC news) के सच और निष्पक्ष होने की बेहद जरूरी शर्त का भी उल्लंघन किया है। जिसके चलते उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है।
चीन की नियामक संस्था एनआरटीए ने बीबीसी पर बैन लगाने से पहले आरोप लगाया कि बीबीसी द्वारा प्रसारित की गई खबरों से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और उसकी राष्ट्रीय एकता भी कमजोर हुई है। बीबीसी चीन में प्रसारण करने वाले विदेशी चैनलों के आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर अगले साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में ब्रिटेन ने चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन को अपने देश में प्रतिबंधित किया था, उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चीन बीबीसी पर प्रतिबंध लगाएगा।