बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट के नाम से जारी कर दिया है। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि लाखों लोगों ने इसमें अपने इनपुट दिए हैं, खुद पिता रामविलास पासवान ने अस्पताल में रहते हुए इसे तैयार करवाया था। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं। चिराग ने कहा कि अगर नीतीश कुमार जीते तो बिहार हार जाएगा।
Bihar: Lok Janshakti Party (LJP) chief Chirag Paswan releases party's manifesto for the upcoming #BiharElections in Patna. pic.twitter.com/Qmq58rWo8U
— ANI (@ANI) October 21, 2020