महाराष्ट्र: महाराष्ट्र(Maharashtra) के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में 10 नवजात बच्चों (10 newborns) की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद (Civil Surgeon Dr. Pramod) खंडाते के मुताबिक, बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। देर रात एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता दिखा।
इसके बाद वार्ड में आग लगाने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (Newborn care unit) में लगी। धुआं निकलता देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड पहुंचे। लेकिन तब तक 10 नवजात बच्चों की जान जा चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान 7 बच्चों को बचा लिया गया। इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है या फिर जिनका वजन भी बेहद कम होता है।
भंडारा के जिला अस्पताल में आग से 10 बच्चों की मौत पर पीएम ने जताया दुख बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जहां हमने कीमती जीवन खो दिया है। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं आशा करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”
Heart-wrenching tragedy in Bhandara, Maharashtra, where we have lost precious young lives. My thoughts are with all the bereaved families. I hope the injured recover as early as possible.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021