नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की मांग करने वाले किसानों को दिल्ली पुलिस ने निरंकारी ग्राउंड पर जाने की अनुमती मिल गई है। अब किसान निरंकारी ग्राउंड में आकर शांति पूर्ण से प्रदर्शन कर सकते हैं। दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने दिया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि वे शांति बनाए रखें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें।
Centre has now allowed farmers to enter Delhi, yet the @mlkhattar govt. is resorting to brutal force to stop them from marching peacefully to the national capital? What's the need for such harsh measures? This barbarism needs to stop right now @mlkhattar ji.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 27, 2020
उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें बुरारी क्षेत्र में निरंकारी समागम मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति होगी।