देश में कोरोना संक्रमितों संख्या में बड़ी उछाल, 24 घंटे में 81,466 नए केस, 469 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ जा रहा है। एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि लोगों के बुरे दिन फिर शुरू होने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसे मापदंड लगाए गए हैं।

लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 81,466 नए केस सामने आए हैं और 469 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल 6,87,89,138 वैक्सीनेशन किया जा चुका है