नई दिल्ली। देश के पीएम मोदी ने ट्वीट कर अभी जनकारी दी है। कि आज व शाम छह बजे देश की जनता को संबोधित करेगें। आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के इस संकट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी आज एक और राहत पैकेज के रोड मैप की जानकारी दे सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि तीसरे प्रोत्साहन पैकेज का विकल्प पूरी तरह से खुला है। उन्होंने बताया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट का आकलन शुरू कर दिया गया है। वहीं, वित्त मंत्री ने बड़ी पीएसयू कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि तय पूंजीगत खर्च के 75 फीसदी हिस्से का दिसंबर 2020 तक इस्तेमाल कर लें।
राष्ट्र के नाम संबोधन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान, होगा सीधा असर

20
Oct