Mitchell Marsh Photo || ‘जल्द टूटेगा घमंड, इनकी हालत वही होगी…’, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

Patrika News Himachal
2 Min Read
Mitchell Marsh Photo

Mitchell Marsh Photo || टीम इंडिया को फाइनल मैच में हराकर ऑस्ट्रलिया ने फिर से वर्ल्ड कप जीता। रविवार (19 नवंबर) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने हार मान ली। मंजिल के इतने करीब आकर टीम इंडिया के हारने के बाद देशवासी दुखी हैं। वर्ल्ड कप जीतने पर ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम और लोग खुश हैं। जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भरी हुई हैं। हाल ही में ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक फोटो तेजी से फैल रही है।

फोटो में मिशेल वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर बैठे हैं। तस्वीर सामने आते ही यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। मिशेल मार्श से यूजर्स बहुत नाराज हैं और कहते हैं कि ऐसा करके वह ट्रॉफी का अपमान किया है। मिशेल की तस्वीर को लेकर बहुत सारे मीम्स बन रहे हैं और यूजर्स कमेंट करके अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “अगर इन्हें विश्व कप की रिस्पेक्ट नहीं है तो ये जीत के भी हारे हुए लोग हैं, जिनके लिए ये जीत इमोशन नहीं कॉम्पटीशन है, जिसे उन्हें जीतना है बस।” ये एक प्रतियोगिता से अधिक भावना है हमारी टीम इंडिया के लिए।’ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम का ये घमंड जल्द ही टूटेगा और उनकी हालत वही होगी जो आज जिम्बाब्वे की है,’ एक यूजर ने लिखा। फाइनल में साबित हुआ कि चीटिंग और अम्पायर के बिना ये बिग इवेंट जीत नहीं सकते।साथ ही, कुछ लोग 1983 की वर्ल्ड कप ट्रॉफी को दोनों हाथों से उठाए हुए कपिल देव की एक फोटो भी शेयर कर रहे हैं।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम