Himachal Hindi News || हिमाचल के इस जिले में ना​बालिग ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, CM हेल्पलाइन पर आरोपी की शिकायत करने के बाद हरकत में आई पुलिस

Patrika News Himachal
2 Min Read
Himachal Hindi News

Himachal Hindi News ||  सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमाैर (District Sirmair of Himachal Pradesh) में एक नाबालिग युवती ने दो जुड़वां  बच्चों (twins) को जन्म दिया हुआ है। घटना पुलिस थाना रेणुकाजी की है। जहां पर पुलिस ने आराेपी के ​खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्य​क्ति नाबालिग के गांव में आपनी रिश्तेदार के घर पर आता रहता था। नाबालिग की परिजन जब घर पर नहीं होते थे तो वह घर पर आकेली होती थी।आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। बाद में आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया।

नाबालिग ने बीते 15 अक्तूबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हुआ है। इस संबंध में युवती द्वारा सीएम हेल्प लाईन पर आपनी कम्पलेन दर्ज करवाई हुई है। जिसके बाद रविवार को मामला रेणुकाजी पुलिस थाना में पहुंचा हुआ है। जहां पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार के नाबालिग का मेडिकल करवाकर नवजात बच्चों का डीएनए करवा कर सैंपल जांच के लिए भेज हुए है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पोक्सो के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों नवजात बच्चों का डीएनए सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए हैं।

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,

Himachal Hindi News
Himachal Hindi News
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम