Chamba News || चंबा के हिमगिरी पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अग्निकांड, दो कमरे जलकर राख

Patrika News Himachal
1 Min Read
Chamba News || चंबा के हिमगिरी पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अग्निकांड, दो कमरे जलकर राख

Chamba News || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल तीसा के हिमगिरी पंचायत (Himgiri Panchayat) की टिकरी गांव में भीषण अग्निकांड से तीन मंजिला मकान के दो कामरे जलकर राख हो गए हैं। इस अग्निकांड में कमरे के भीतर रखी गई खाद्य सामग्री समेत मवेशियों का चारा भी जलकर राख हो गया है घटना बुधवार की बताई जा रही है इस घटना में प्रभावित परिवारों का तकरीबन 7 लख रुपए का नुकसान हुआ है उधर सूचना मिलते ही राज्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई

और पीड़ित परिवार को 10000 की फौरी राहत राशि दी हुई है मिली जानकारी के मुताबिक  पीड़ित लेखराम पुत्र नौरंग  (Lekhram son Naurang) ने बताया कि मंगलवार रात को अचानक उसके घर में आग लग गई आग लगने से तीन मंजिला मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए हैं। उधर हिमगिरी पंचायत की प्रधान चंपा देवी (Champa Devi Pradhan of Himgiri Panchayat) ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में पीड़ित लेख राम के दो कमरे सामान समेट जल गए हैं उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने की मांग उठाई हुई है।

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान