Himachal Mandi News: बिजिलेंस टीम ने बाईक सवार युवक को चरस के साथ किया गिरफ्तार, एक फरार
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Mandi News: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में लगातार सफलता हांसिल की जा रही है। पुलिस के साथ अब बिजिलेंस टीम भी नशे के तस्करों को दबोचाने में लगी हुई है। घटना जिला मंडी है। जहां परे बाईक पर जा रहे दो युवकों को बिजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए रोका तो मौके से फरार हो गए। बिजिलेंस टीम ने कुछ दूरी तक पिछा करने के बाद एक को दबोच लिया हुआ है।
विस्तार से खबर पढ़ें।
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (District Mandi of Himachal Pradesh) में पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। बाईक पर दो युवक सवार थे जिनमें एक मौके से फरार हो गया है। वहीं कुछ दूरी तक पिछा करने के बाद टीम ने एक आरोपी को रंगेहाथों दबोचा हुआ है। जबकि दूसरा युवक मौके पर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर सुनील सरोहा (Inspector Sunil Saroha) स्टाफ के साथ द्रंग, पधर, जोगिंदरनगर (Jogindernagar) आदि की ओर शिकायत की जांच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक तस्करी का सामान लेकर नेरचौक की ओर जा रहे हैं।
इस पर एक टीम बनाई गई और नाकाबंदी करते हुए एक बाइक का पीछा किया गया। टीम ने बाइक को रोकने की कोशिश की। बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक की तलाशी लेने पर उससे 972 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले पर विजिलेंस ने ndps act के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार युवक की तलाश जारी है। ASP Mandi Kulbhushan Verma ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विज्ञापन