Himachal News: मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, दादी ने 2 पोतियों संग ली लिफ्ट, दो की मौत, दो बच्चियां घायल
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है।हादसे में दो की मौत् हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के चनोग गांव में एक कार के गहरी खाई में जा गिरी हुई है। हादसे में एक महिला व पुरूष की मौके पर ही मोत् हो गई है। वहीं दो मासूम बेटियां घायल हुई है।
लैब सहायक के रूप में कार्यरत पूर्ण चंद
जिन्हें उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान पूर्ण चंद गांव धन्यारा और रामकु देवी पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुम्हारु गांव में लैब सहायक के रूप में कार्यरत पूर्ण चंद करसोग गया था, वापिस लौटते समय उसने रामकु देवी और उसकी दो पोतियों संग गांव जाने के लिए गाड़ी में लिफ्ट ली। लेकिन चनोग गांव के समीप पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
3 सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार
गाड़ी के लुढ़कने के करीब तीस मीटर के बाद कार सवार चारों लोग गाड़ी से बाहर गिर गए। लेकिन गंभीर चोटों के कारण पूर्ण चंद और रामकु देवी पत्नी घनश्याम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल बच्चियों को उपचार के लिए तुरंत उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल भेज दिया गया। पूर्ण चंद बंदली पंचायत के छड़ोग गांव के रहने वाला था। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
विज्ञापन