Himachal Mandi News || मंडी में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर भर्ती आज, यहां होगा इंटरव्यू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Mandi News ||  मंडी। जिला मंडी में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद भरे जाने प्रस्तावित है। यह जानकारी उप रोजगार अधिकारी पधर नीरज कुमार ने दी है। नीरज कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए 23 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय पधर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

उप रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास या उससे अधिक पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 56 से 95 किलो होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र अवश्य लाएं। उम्मीदवार को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होंगे।

विज्ञापन