skip to content

Mandi News : माइंड ऑपरेशन अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने झटिंगरी स्कूल में कई शिरकत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Mandi News:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ हुआ । जिसमें माइंड ऑपरेशन अकादमी के निर्देशक राम प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । निदेशक ने कहा हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अपने अधिकार से ज्यादा अपने कर्तव्य पर ध्यान देना चाहिए ज्यादातर छात्र-छात्राएं या अन्य लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं ।  और अधिकारों के लिए लड़ भी रहे हैं जबकि कर्तव्य  की बात बहुत कम छात्र-छात्राएं या लोग करते हैं अधिकारों के लिए हमारे संविधान में भी प्रावधान किया गया है । 
अधिकार न मिलने पर लोग न्याय लेने के लिए न्यायालय जा सकते हैं परंतु हमारे संविधान में कर्तव्य से संबंधित कर्तव्य पूरा न करने पर किसी भी प्रकार की सजा का प्रावधान नहीं है । उन्होंने कहा कि कर्तव्य पूरा न करने पर हम न्यायालय नहीं जा सकते है इसका न्यायालय में कोई प्रावधान नहीं है इसलिए कर्तव्य के प्रति हमें स्वयंम जागरूक होना पड़ेगा । जिस दिन हमें अपने कर्तव्य का बोध हो जाता है उस दिन हम अपने समाज और देश के लिए अपनी जिम्मेदारी समझना शुरू करते हैं और अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं । 
निदेशक ने बच्चों को पढ़ाई करने के आसान आसान टिप्स भी बताएं और मेमोरी पावर डेमो देकर एक बार सुनकर कैसे चीजों को याद कर सकते है वह प्रैक्टिकल करके  दिखाया और कहां की पढ़ाई करना इस दुनिया का सबसे आसान काम है । अगर हम पढ़ाई को हिंदुस्तान की पुरातन विद्या जो गुरुकुल में सिखाया सीखाई जाती थी उसके अनुसार करें तो पढ़ाई हमारे लिए एक खेल बन जाता है परंतु ज्यादातर छात्र-छात्राएं गुरुकुलों के समय हिंदुस्तान में जो शिक्षा दी जाती थी । उसके अनुसार पढ़ाई नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है और पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल कार्य बन जाता है ।। 
 अगर हमने पढ़ाई के स्तर को ऊंचा करना है तो भविष्य में स्कूल और कॉलेज में गुरुकुलों व हिंदुस्तान की पुरानी तकनीकों को बच्चों को सीखना सहज करना पड़ेगा निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने एन एस एस में स् भाग ले रहे 19 स्वयंसेवको को अपनी ओर से एक एक ट्रैक सूट दिए ताकि बच्चे मोटीवेट होकर काम कर सके इसी बीच एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका शर्मा , यादव चौहान ने स्वयमों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में अवगत कराया तथा विशेष शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की
प्रधानाचार्य किरण ठाकुर ने एनएसएस की विशेष जानकारी स्वयंसेवियों को दी और निर्देशक राम प्रकाश ठाकुर का स्कूल में बतौर मुख्यातिथि आने पर व शिक्षा में गुणवत्ता किस प्रकार लाये इस विषय में अपना ज्ञान छात्रों के साथ साझा करने के लिए धन्यवाद किया और कहा भविष्य में फिर से ऐसे विषय के बारे में छात्रों को प्रेरित करने के लिए बुलाया जाएगा निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा पहली बार झटिंगरी स्कूल में एन एसएस का कैंप शुरू करने में प्रधानाचार्य किरण ठाकुर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता विजेंद्र मुकालाना प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका शर्मा यादव चौहान व अन्य सभी अध्यापकों की मुख्य भूमिका रही है इसके लिए प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक बधाई के पात्र है ।
Topics: