great achievement : मंडी: हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव की बेटी ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिला मंडी के एक छोटे से गांव की रहने वाली मोनिका भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी हुई है। मोनिका ने नामकुम, झारखंड में एक सैन्य अस्पताल में भी ज्वाइनिंग कर ली है। मोनिका की इस उपलब्धि से पूरा गांव खुश है। मोनिका मंडी जिला के गांव अलाथू गांव की रहने वाली है। मोनिका को देखकर गाँव की अन्य लड़कियों को भी आगे बढ़ने का साहस मिलेगा।
मोनिका ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मिडल स्कूल अलाथू में ली. मैट्रिक बसंत मैमोरियल स्कूल पैड़ी में और जमा-2 राजकीय कन्या विद्यालय मंडी में ली। मोनिका ने बाद में बीएससी नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से डिग्री ली है। मोनिका ने नर्सिंग में बीएससी करने के बाद मार्च-अप्रैल में सेना में लेफ्टिनेंट की परीक्षा दी। इस परीक्षा में वह सफल रही। मोनिका के पिता बिलासपुर जिला पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। माता मीरा देवी घरेलू काम करती हैं। संजीव कुमार मोनिका का छोटा भाई है।