Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut || भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के घर पहुंचे जयराम ठाकुर, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut in Bhambla Mandi || मंड़ी: रविवार सुबह मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (BJP candidate Bollywood actress Kangana Ranaut) के घर भांबला में जयराम ठाकुर पहुंचे। Kangana Ranaut  ने यहां जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया। वहीं, कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने पर जयराम ठाकुर ने बधाई दी। इस दौरान दोनों ने लोकसभा चुनाव के लिए आने वाले प्रचार अभियान की योजना पर चर्चा की। स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी उनके साथ उपस्थित रहे।

सोमवार को बैठक होगी

भाजपा सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय में भीमाकाली मंदिर परिसर में एक बैठक करने जा रही है, जिसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव है। गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कंगना ने भी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर कमर कस ली है. 29 मार्च शुक्रवार को बलद्वाड़ा से कंगना ने रोड शो कर चुनावी प्रचार शुरू किया. 

विज्ञापन