Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद कुदरत ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाई हुई है वही सोमवार की रात को लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर मंडी जिले में कुदरत ने अपना तांडव मचाया हुआ है । मंडी जिले के धर्मपुर उप मंडल में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण आधी रात को बादल फटने के कारण सोन खड्ड में आई बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल में अब तक जितने भी बदल हेट उनसे सीजन का सबसे बड़ा विनाशकारी घटनाओं में से एक बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को अचानक उपमंडल धर्मपुर (Sub Division Dharampur) में स्थित सोनकच्छ में अचानक रूद्र रूप से पानी का भाव बढ़ा और यह बात धर्मपुर का मुख्य बस अड्डे के साथ एक बड़ी झील बना देता है बस स्टैंड में खड़ी कई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अपनी चपेट में ले लेता है अभी तक करीब 10 से ज्यादा बसें और कई दर्जन निजी गाडियों इसकी चपेट में आ गई है। पानी का यह तेज बहाव बसों को खिलौने की तरह बाहर कर ले गया इसके अलावा कई घरों को और दुकानों में भी मालवा और अपनी भारत गया है जिससे स्थानीय व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है इस आपदा के बाद मंडी की लेकर धर्मपुर में एक बार फिर से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
इस आपदा का सबसे खौफनाक मंजर धर्मपुर स्थित एक हॉस्टल में देखने को मिला, जहां 150 से ज्यादा छात्र सो रहे थे। अचानक हॉस्टल के अंदर बाढ़ का पानी घुस आया, जिससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए ये सभी छात्र हॉस्टल की ऊपरी मंजिलों और छतों की ओर भागे और पूरी रात खौफ के साए में जागकर काटी। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें rescue operation में जुट गईं और रात भर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम चलता रहा।
एक और दिल दहला देने वाली घटना मंडी के पंडोह इलाके में हुई, जहां सुमानाला पर बना एक अस्थायी लकड़ी का पुल तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में पुल पार कर रहे दो चचेरे भाई, प्रेम सिंह और मनोहर लाल, नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गए। ये सभी ग्रामीण सायर पर्व मनाकर मंदिर से लौट रहे थे। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। यह flash flood अपने पीछे गहरे जख्म छोड़ गई है।