Himachal Mandi Road Accident : मंडी में पधर से 300 फीट गहरी खाई में लुढ़की कार, महिला की मौत, उपप्रधान समेत तीन घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Mandi Road Accident : मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi district of Himachal Pradesh) में मंगलवार देरशाम को एक कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में कए महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं  पंचायत उप प्रधान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम को मंडी पधर की कुन्नू-कुफरी सड़क पर एक कार करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

70 वर्षीय सुकी देवी (70 year old Suki Devi) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जोनल अस्पताल मंडी में मृतक महिला के पति हेम सिंह और भड़वाहण पंचायत के बटाहर गांव की 22 वर्षीय सुष्मिता का उपचार चल रहा है। कार चालक एवं भड़वाहण पंचायत के उप प्रधान दर्शन का  कटारिया सिविल अस्पताल पधर में उपचाराधीन हैं। महिला का शव आज पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। मामले को डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने पुष्टि किया है।

विज्ञापन