KBC की हॉट सीट पर पहुंची हिमाचल जागृति, BIG-B ने इस बात पर की जबरदस्त तारीफ

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

 KBC  मंडी। हिमाचल के मंडी निवासी जागृति शर्मा कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर पहुंची हैं। जागृति शर्मा खेल सामग्री की दुकान करती हैं। उनका निक नेम जानू है, जो उनकी मां ने रखा है। फास्टेस्ट फिंगर फास्ट में सही जवाब देकर जागृति हॉट सीट पर पहुंची। केबीसी के हॉस्ट अमिताभ बच्चन ने जागृति शर्मा के लंबे बालों की तारीफ की। जागृति शर्मा ने कार्यक्रम से खुलासा किया कि उन्होंने बाल कटवा दिए हैं,

इसका पता उनके पिता को नहीं है। जागृति शर्मा से दूसरा सवाल ही हिमाचल से संबंधित था। सवाल कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग से संबंधित था। सवाल पूछा गया था कि हिमाचल प्रदेश में बीड़ बिलिंग का ऊंचाई वाला क्षेत्र भारत में किस खेल की राजधानी माना जाता है। इसका उत्तर पैराग्लाइडिंग था।

विज्ञापन