अभी-अभीमंडीहिमाचल

Himachal News || CRPF में तैनात हिमाचल के जवान ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Himachal News ||  मंडी:  झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) में सीआरपीएफ में तैनात हवलदार संजय कुमार (38) ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।  संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जयदेवी के न्यूल गांव का रहने वाला है। इस […]
Himachal News || CRPF में तैनात हिमाचल के जवान ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
This is the caption text

Himachal News ||  मंडी:  झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) में सीआरपीएफ में तैनात हवलदार संजय कुमार (38) ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।  संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जयदेवी के न्यूल गांव का रहने वाला है। इस संबंध में प्रशासन ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। अभी तक संजय कुमार ने यह कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पावनी देवी, पंचायत प्रधान, ने बताया कि संजय कुमार की पार्थिव देह दिल्ली पहुंचेगी ।

वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर तक पार्थिव देह घर पहुंचेगी। संजय कुमार दीपावली मनाने के लिए करीब 20 दिन पहले ही घर पहुंचा थे। जहां परिजनों के साथ दिवाली मनाई। 19 नवंबर को ही संजय कुमार घर से झारखंड में 218 सीआरपीएफ बटालियन सिलम गुमला के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने पर वह लगातार रोजाना परिवार के साथ संपर्क में थे। इस दौरान सोमवार को ऐसा क्या हुआ कि सर्विस गन एके-47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट गया हुआ है।

विज्ञापन
Web Title: Havildar sanjay kumar posted in crpf who returned to duty after celebrating diwali holidays shot himself wit