प्रमोशन के लिए 6 सालों तक लड़ाई लड़ता रहा यह पुलिस वाला, अब रिटायरमेंट से 3 दिन पहले मिली प्रमोशन
न्यूज हाइलाइट्स
मंडी: हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे पुलिस वाले के सफर के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिसने 6 साल की लड़ाई के बाद एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी को रिटायरमेंट से तीन दिन पहले Promotion मिली हुई है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के हरनोड़ा गांव का रहने वाला पुलिस अधिकारी एएसआई रामलाल ठाकुर (ASI Ramlal Thakur) अब एसआई यानी सब इंस्पेक्टर बन गए हैं। 28 मई को विभाग ने उनका Promotion का आदेश दिया, और 31 मई को 36 साल की सेवाओं के बाद वह पुलिस सेवा से रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने ही विभाग के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी को प्रमोट करने में इतना लंबा समय लगाया।
जानकारी के अनुसार, एएसआई रामलाल ठाकुर को 17 फरवरी 2018 को सब इंस्पेक्टर बनाया गया था, लेकिन विभाग ने उन पर चल रहे कुछ केसों का हवाला देकर Promotion रोक दिया। जबकि दूसरे कर्मचारियों पर भी वही केस चला और उन्हें Promotion के साथ बाकी सारे लाभ दिए गए। रामलाल ठाकुर ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील की और जुलाई 2019 में उनके पक्ष में फैसला आया, लेकिन विभाग ने इस फैसले को नहीं माना। इसके बाद रामलाल ने न्याय की मांग की।
सितंबर 2023 में हाईकोर्ट ने रामलाल ठाकुर को प्रमोट करके सभी लाभ देने की आज्ञा दी। बावजूद इसके, पुलिस इस निर्णय को मानने से इनकार करने लगी और सिंगल बैंच के निर्णय को डबल बैंच में सुनवाई की बहस करने लगी। हस्तक्षेप करते हुए सरकार ने एकमात्र बैंच के फैसले को मानने का आदेश दिया, जिसके बाद 28 मई 2024 को रामलाल ठाकुर को Promotion दिया गया।
नशाखोरी के खिलाफ रामलाल ठाकुर
नशा तस्करों के प्रति रामलाल ठाकुर की घृणा कम नहीं हुई। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान चरस माफिया पर शिकंजा कसके रखा और कई तस्करों को जेल में डाला। यहीं नहीं, उन्होंने अपने ही विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोले रखा और मंडी के चर्चित लग्जरी कार चोरी मामले की जांच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण था कि विभागीय अधिकारियों ने रामलाल को हमेशा पीछे रखा। सीएम ने रामलाल को डीजीपी डिस्क सहित कई पुरस्कार भी दिए हैं।