Himachal: मंडी में ‘आपदा’ ने 14 साल की किशोरी सहित 5 की मौत, नाना के साथ मलबे में जिंदा दफन हुई दोहती

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

मंडी: हिमाचल प्रदेश में ‘मंडी जनपद’ में आसमानी आफत से त्राहि-त्राहि हो रही है। 24 घंटे के भीतर 14 साल की किशोरी सहित पांच की दुखद मौत की खबर सामने आ रही है। सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत कलहणी के गांव डगैल में एक घर के भूस्खलन (landslide) की चपेट में आने से किशोरी सहित दो की मौत हुई। मृतकों के शवों को मलबे से कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया।

मृतकों की पहचान 14 वर्षीय गोपी पुत्री मीनू राम व उसके 62 वर्षीय नाना परमानंद पुत्र नुरसू राम के तौर पर हुई है। दोपहर तक की सूचना के मुताबिक सराज में मलबे में 10 लोगों के दबे होने की भी सूचना है। चार शव बरामद कर लिए गए हैं।

उधर, सराज विधानसभा के ही बूनाड गांव में नेक सिंह की गौशाला में दबने से मौत हो गई। सुबह के वक्त मृतक पशुओं को निकालने के लिए गया था। जबकि गोहर उपमंडल व सदर तहसील में एक-एक मौत हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों फ़ौरी राहत राशि प्रदान कर दी है। वही ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में स्कूल मैदान सहित कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए है।

एडीएम डॉ. मदन कुमार ने बताया कि जिला में दो नेशनल हाईवे के साथ 254 सड़के बंद है, पानी की 91 स्कीमें प्रभावित होने के साथ विद्युत विभाग के 1109 ट्रांसफार्मर बंद है। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी आगामी दिनों में भी जिला में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है जिसके चलते लोग कम से कम सफर करें और नदी नालों से दूर रहें।

विज्ञापन