Himachal News: हिमाचल में पंडित की बेटी ने अपनाया इस्लाम धर्म, घर में पढ़ती है नमाज, परिवार वाले ने किया बड़ा खुलासा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: मंडी:  हिमाचल प्रदेश में इन दिनों अवैध मस्जिदों का विवाद लगातार जोर पकड़ा रहा है। वहीं इसी बीच प्रदेश के मंडी जिला से एक और मामला सामने आया हुआ है। जहां पर एक ब्राह्मण युवती द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने लिया हुआ है। मामला मंडी जिले के ओट थाना क्षेत्र के तहत एक गांव का बताया जा रहा है। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है, खासकर युवती के परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद विवाद ज्यादा बड़ गया हुआ है। 

युवती के परिजन हाल ही में औट थाना पहुंचे और इस्लाम धर्म अपनाने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई हुई। उनका आरोप है कि उनकी बेटी घर पर इस्लाम धर्म से संबंधित गतिविधियों में शामिल हो रही है। जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शिकायत में बताया गया है कि परिजनों को संदेह है कि इस बदलाव के पीछे किसी साजिश का हाथ हो सकता है।  उनका कहना है कि साजिश के तहत उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया है और अब वह अपने धर्म को भूलकर इस्लाम धर्म के बारे में बातें कर रही है। 

जानकारी के अनुसार युवती पंजाब में पढ़ाई कर रही है और वहां एक निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर रही है। परिजनों का कहना है कि इसी दौरान पंजाब में ही इस मामले की शुरुआत हुई थी। युवती की वापसी के बाद घर में उसके व्यवहार में बदलाव देखा गया, जिसके चलते परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा शिकायत दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के बयान दर्ज कर रही है और शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

विज्ञापन