Himachal Road Accident: मंडी में 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़की ऑल्टो कार, मासूब बच्चे समेत तीन गंभीर घायल

PGDP Desk
1 Min Read
Himachal Road Accident:

Himachal Road Accident:  मंडी: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं अब प्रदेश के जिला मंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक परिवार के तीन लोग घायल हुए है। हादसा मंडी के सिराज क्षेत्र में पेश आया हुआ है। जहां पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। कार में एक बच्चा समेत तीन लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

ऑल्टो कार (HP 22 9036) अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे जा गिरी। कार में ड्राइवर (driver) एक महिला और एक बच्चा मौजूद थे। ग्रामीण (villagers) को जैसे की हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर तुरंत 108 एंबुलेंस (ambulance) व पुलिस को सूचना दी। हालांकि, एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने घायलों को अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचा दिया। घायलों के अनुसार वे जंजैहली (Janjehli) से रामपुर (Rampur) की ओर जा रहे थे । लेकिन छतरी से पांच किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में घायल हुए तीनों लोग हमीरपुर (Hamirpur) जिले के रहने वाले हैं। इनमें अरुण कुमार, अरुणा और दिव्य शामिल हैं।