सोलन: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन से ठीक पहले ही प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। सूबे के सोलन जिला स्थित कुनिहार-नालागढ़ मार्ग गंबरपुल के पास बादल फट गया है। बदला फटने के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें सड़कों पर खूब सारा पानी और मलबा बहता हुआ देखा जा सकता है।
आज सुबह ही हुई थी बारिश
बता दें कि आज जहां प्रदेश के निचले इलाकों में मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान जारी हुआ था। वहीं, इस बीच सोलन जिले में दोपहर के वक्त ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद अब बादल फटने की घटना सामने आई है। गौर रहे कि हिमाचल में अभी मानसून का आगमन नहीं हुआ है, मौसम विभाग की मानें तो मानसून 28 जून तक हिमाचल में दस्तक दे सकता है। मगर मानसून से पहले ही प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाकर हिमाचल वासियों को आतंकित कर दिया है।