गजब! हिमाचल घूमने के लिए गाड़ी नहीं मिली तो एंबुलेंस लेकर कुल्लू मनाली पहुंचे पर्यटक, पुलिस ने किया 26 हजार का जुर्माना
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों टूरिस्ट सीजन (tourist season) चला हुआ है। ऐसे में कुछ पर्यटक ऊट-पटांग हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti of Himachal Pradesh) से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति एंबुलेंस में पर्यटकों को लेकर घूमता हुआ पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस के खबर मिली कि एक अनाधिकृत एंबुलेंस (Ambulances) अवैध रूप से सायरन बजाते हुए पर्यटकों को लेकर लाहौल-स्पीति के सिस्सू और केलांग के बीच में घूम रही है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जांच में पता चला कि यह एंबुलेंस राजस्थान से आई है। इसी बीच पुलिस ने तांदी जीरो प्वाइंट के पास एंबुलेंस (Ambulances) नंबर RJ10PA6691 को रोका। एंबुलेंस (Ambulances) के अंदर कई सैलानी भी मौजूद थे। पूछताछ के दौरान एंबुलेंस (Ambulances) के ड्राइवर ने बताया कि यह एक अनाधिकृत एंबुलेंस है। उसने टैक्स से बचने और बिना रुकावट के लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए ऐसा किया था। इतना ही नहीं पुलिस ने जांच में पाया कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने पी रखी थी।
इसके बाद पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177, 182(A)(4), 185, 190, 192(A) और शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 25 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया। मामले की पुष्टि करते हुए SP लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इस तरह के अवैध सायरन एवं लाइट्स और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन