Himachal News: पुलिस ने वर्षाशालिक में दबोचा चिट्टे का व्यपारी, मौके पर हुआ गिरफ्तार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के ​खिलाफ चलाये अ​भियान में एक और सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने एक युवक को चिट़्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पतलीकूहल में शनिवार को पुलिस जब गश्त पर थी

तो उसी दोरान नग्गर चौक में एक वर्षाशालिक में युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से दस ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।  युवक की पहचान अहित कुमार उर्फ  हैप्पी पुत्र (32) सुभाष कुमार निवासी दुमना गली मेन बाजार गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

विज्ञापन