Himachal News || खीरगंगा ट्रैक पर निकली महिला की हादसे में मौत, स्थानीय लोगों ने की मदद

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दो हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है। पहले मामले में पार्वती घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर निकली कांगड़ा की एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक पर आइस प्वाइंट नामक स्थान पर महिला कटे हुए पेड़ के ऊपर गिर गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा बीते दिन देर रात का बताया जा रहा है स्थानीय लोगों की मदद से महिला का शव मणिकर्ण पहुंचाया गया ।

जहां से एंबुलेंस के माध्यम से महिला के शव को क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। जहां पर पुलिस ने आपनी प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया हुआ है।  मृतक की पहचान, 31 वर्षीय सुंदरी देवी, निवासी दयोट तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे मामले में भुंतर (Bhuntar) थाना के तहत बजौरा के साथ लगती न्यूल पंचायत में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने की है।