New Year 2024 in Himachal || 5 जनवरी तक हिमाचल में पर्यटकों के लिए जारी हुए यह नियम, हिमाचल आने से पहले जान लें

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

New Year 2024 in Himachal ||  नए साल का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश की और रुक कर रहे पर्यटकों  के लिए राज्य सरकार की ओर से राहत भरी खबर सामने लाई हुई है। यदि आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए इन नियमों व कानून को जरुर पढ़ ले। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन कानूनों को पास किया गया है। हालांकि यह कानून 20 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक ही लागू रहेंगें । यह कानून बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर लागू किये जाएंगे।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खुक्खू  द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार देश के हर कोने से नया साल मनाने हिमाचल का रुख कर रहे पर्यटकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करती है।

himachal pradesh tourism video || geography of himachal pradesh || unique places in himachal pradesh || himachal destination trips || kullu manali tourist places ||

उन्होंने बताया कि देश के कई कोनों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल का रुख करता है ऐसे में अगर हिमाचल सरकार की ओर से उनके ऊपर कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी जाती थी। लेकिन इस बार प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से कई सुविधा प्रर्यटकों को दी जाएगी। हिमाचल में नए साल का जश्न न मिनाने के कारण पर्यटक मायूस होकर वापस लौटता थे।  ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से 20 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक नए कानून लागू किए गए हैं इन कानून के तहत पर्यटकों को हिमाचल के किसी भी कोने में पुलिस तंग नहीं करेगी। इसके अलावा नशे में धुत होकर कहीं पर्यटक हुड़दंग करता है तो उसे हवालात की बजाय पुलिस उसके होटल तक छोड़ेगी। New Year 2024 in Himachal |

वहीं पांच जनवारी तक प्रदेश के वह सभी दुकानें 24 घंटे तक खुली रहेगी जो पर्यटन स्थलों पर आती है। जैसें की पान की दुकान, शाराब की दुकान, होटल, बार, खुले रहेंगे।  वही यातायात के नियमों में भी प्रदेश सरकार की ओर से कुछ छूट दी गई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों चाहे मनाली, अटल टनल रोहतांग, राजधानी शिमला समेत पर्यटक नगरी डलहौजी घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए खासी सुविधा का आयोजन भी किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि देश के हर कोने से नए साल का इस दर्शन को मनाने के लिए हिमाचल पहुंचने पर्यटकों का देवभूमि हिमाचल में स्वागत व अभिनंदन है। New Year 2024 in Himachal |

विज्ञापन