Himachal News: विवाहिता ने की आत्महत्या, मायका पक्ष ने बेटी की मौत के लिए ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार

An image of featured content फोटो: PGDP

Himachal News: कुल्लू:  हिमाचल प्रदेश में आज भी दहेज के लिए बहुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहुएं अपने प्राण तक दे देती हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने ससुराल की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी जान दे दी है।

विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
मामला कुल्लू जिला के तहत आते जिया गांव से सामने आया है। यहां विवाहिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता के मायका पक्ष ने बेटी की मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले पैसों के लिए उनकी बेटी से झगड़ा करते थे, जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाया है।

मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मायका पक्ष ने बेटी की आत्महत्या को लेकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में मृतक विवाहिता की मां सीता देवी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बेटी गंगा की शादी जिया गांव के लड़के से धूमधाम से की थी। लेकिन ससुराल वालों ने उसे ऐसा परेशान किया कि उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली।

क्या कहते हैं एसपी कुल्लू
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने आत्महत्या की थी। मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Topics:
Next Story