Kullu Hindi News: मनाली के पारशा गांव में लगी भीषण आग, गरीब परिवार की संपत्ति जलकर राख
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
कुल्लू: Kullu Hindi News: मनाली के पास पारशा गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगने से करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रशासन ने तुरंत प्रभावित परिवार को फौरी सहायता प्रदान की है। वहीं, मनाली पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
पारशा गांव में नुकसान का आकलन
सूत्रों के अनुसार अग्निशमन विभाग को सेस राम निवासी पारशा गांव, डॉ. क्लाथ, तहसील मनाली के मकान में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। प्रारंभिक आकलन में नुकसान 30 लाख रुपये का बताया गया है। एसडीएम मनाली रमन कुमार ने कहा कि नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके।
विज्ञापन