Himachal Crime News || कुल्लू जिला के तहत पुलिस ने समाहन बाजार में पंजाब की एक युवती को 6.54 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रोका और शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो
उसके पास से हैरोइन बरामद हुई जोकि तोलने पर 6.54 ग्राम पाई गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाना ले गई है तथा उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी युवती की पहचान कमलजीत कौर उर्फ कोमल पुत्री बलकार सिंह निवासी बडेलोकेकला जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी केडी शर्मा ने आरोपी युवती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।