WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Himachal Crime News: हिमाचल के इस जिले में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी के ​खिलाफ मामला दर्ज

An image of featured content फोटो: PGDP

Himachal Crime News:  कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले उपमंडल निरमंड में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया हुआ है। पुलिस ने मामला की छनबीन करते हुए एक व्य​क्ति के ​खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। जिसने पीड़िता से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया हुआ था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 साल की पीड़िता को घर में ही अचानक पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय अस्पताल से नाबालिग को खनेरी अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया।

इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए गए तो पता चला कि जनवरी और मार्च माह में गोविंद ने उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। उधर, एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जिसके आधार पर आगामी जांच की जा रही है।

Topics:
Next Story