skip to content

Himachal bus Accident || कुल्लू में निजी बस हादसे की ​शिकार, पट्टा टूटने ने लेंटर पर पहुंची बस, पांच लोग घायल

Himachal bus Accident || कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले औट से बंजार जा रही एक बस हाससे की ​शिकार हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए है। हादसा रविवार दोपहर बाद पेश आया हुआ है। जब बंजार जा रही एक निजी बस मंगलौर नेशनल हाईवे 305  से होकर तरवगाली गांव के समीप पहुंची तो वहां पर अचानक बस का पट्टा टूटने से बस एक लेंटर पर जा चढी।

हादसे के बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में पांच यात्रियों को चोटें आई हुई है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए यात्रियों को स्थानीये लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार दिया जा रहा है।